scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस: DGP से लेकर DM, इन टॉप अफसरों को HC ने किया तलब

हाथरस केस: DGP से लेकर DM, इन टॉप अफसरों को HC ने किया तलब

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. दो जजों की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना पक्ष रखा. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी कई अधिकारी अदालत में मौजूद रहे. अदालत की ओर से इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया गया था, जिसमें परिवार का पक्ष पूछा गया था. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले में पुलिस के एक्शन को लेकर खासी नाराजगी जताई. हाथरस केस में आज की सुनवाई खत्म हो गई है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 नवंबर को होगी. देखिए वीडियो.

The family of the Hathras rape victim appeared before the Lucknow bench of the Allahabad High Court. The victim's family recorded their statements in front of the two-judge bench. Many officers including DG, ADG were present in the court on behalf of the Uttar Pradesh government. During the hearing at the Allahabad High Court, Vinod Shahi, appointed special advocate, presented the government's side in the Hathras case.

Advertisement
Advertisement