scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस: आज आरोपियों से पूछताछ कर सकती है CBI, परिवार से 3 घंटे सवाल जवाब

हाथरस केस: आज आरोपियों से पूछताछ कर सकती है CBI, परिवार से 3 घंटे सवाल जवाब

हाथरस केस में सीबीआई सच के सबूतों की तलाश में जांच तेज कर दी है. सीबीआई आज आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. जांच के तीसरे दिन कल सीबीआई ने आरोपियों और पीड़िता के परिवार वालों से पूछताछ की. सीबीआई ने आरोपी के परिवारवालों के साथ घटों पूछताछ की तो पीड़िता की मां-भाभी से 14 सितंबर के सच पर सवाल-जवाब किए. सीबीआई अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जहां वारदात के बाद पीड़िता सबसे पहले भर्ती हुई थी .

CBI investigation in Hathras case is going on. Today, the CBI will seek the custody of the four accused from the court and interrogate them. All accused in this incident are lodged in Jail. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement