हाथरस कांड के 25 दिन हो गए, लेकिन इन 25 दिनों के बाद भी पांच ऐसे सवाल हैं जो अपना जवाब मांग रहे हैं. और उन्हीं सवालों के जवाब से पता चलेगा कि पीड़िता को बर्बर तरीके से मारने वाला कौन था और पीड़िता को इंसाफ कैसे मिलेगा. आखिर कौन हैं वो पांच सवाल जिनका जवाब ढूंढ़ा जाना है और जिसके लिए एसआईटी का दावा है कि उसने दिन रात एक कर दिया है. अब हम उन पांच सवालों का पीछा करते हैं जिनका जवाब मिलने से हाथरस कांड का सच बेनकाब हो जाएगा.