scorecardresearch
 
Advertisement

'कमिश्नर-डीएम के कहने पर रात को अंतिम संस्कार', हाथरस पर बड़ा खुलासा

'कमिश्नर-डीएम के कहने पर रात को अंतिम संस्कार', हाथरस पर बड़ा खुलासा

29 सितंबर की रात हाथरस की पीड़िता बेटी का जिस तरह अंतिम संस्कार किया गया, उसमें पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में निलंबित इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा ने आजतक के खुफिया कैमरे पर कबूल किया कि ये सब कुछ डीएम और कमिश्नर के कहने पर हुआ. निलंबित इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा का कहना है कि ये फैसला एरिया कमिश्नर और डीएम का था और ये फैसला उन्होंने इसलिए लिया कि ऐसी सूचना थी कि पीडिता के शव के साथ सड़क जाम किया जाना था. देखें वीडियो.

In a separate meeting with our investigative journalists, Dinesh Verma claimed orders for the late-night cremation of the victim came from the district administration because the officials feared protests. "The decision was taken by the (district) administration. They thought how long the dead body could be left without being disposed of," the suspended inspector said. Watch the video.

Advertisement
Advertisement