उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गांव में पुलिस का सख्त पहरा है. इस घटना के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष लगातार पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहा है. आजतक पर इसी मुद्दे पर जब संगीत रागी से सवाल पूछा गया तो वो कांग्रेस पर हमलावर हो गए. जिसके बाद एंकर मिनाक्षी ने उन्हें बताया कहां-कहां हुई प्रशासन से चूक.