हाथरस गैंगरेप कांड की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम एक्शन में दिखाई दी और हाथरस के बुलगढ़ी गांव में अलग-अलग इलाकों पर पहुंची. यहां क्राइम सीन से लेकर दाह संस्कार वाली जगह का सीबीआई ने दौरा किया, इसके अलावा पीड़िता की मां, भाई और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं बाद में पीड़िता के भाई को सीबीआई टीम अपने साथ ले गई. देखें 3-4 घंटे की पूछताछ में क्या सवाल-जवाब किए.
The CBI team probing the Hathras case has now grilled the victim's elder brother separately which lasted for around 4 hours; more round of questioning is likely.