हाथरस की बेटी के साथ पहले तो हैवानों की दरिंदगी और फिर पुलिसवालों की अमानवीयता से पूरे देश में आक्रोश है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही मामले का ट्रायल यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई. 14 सितंबर को हाथरस की निर्भया के साथ चार लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. देखें वीडियो.
A petition has been filed before the Supreme Court appealing for the investigation in the Hathras gang-rape case to be conducted by the Central Bureau of Investigation (CBI) or a Special Investigation Team (SIT) monitored by a sitting or retired Supreme Court or High Court Judge.