scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Gangrape Case में क्या कर रही UP Police? देखें क्या बोले ADG

Hathras Gangrape Case में क्या कर रही UP Police? देखें क्या बोले ADG

उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आज दम तोड़ दिया. आरोप है कि 14 सितंबर को युवती के साथ गांव के ही दबंगों ने गैंग रेप किया था और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इस मामले में आजतक से बात करते हुए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि यह घटना 14 सितंबर को सुबह 9.30 हुई. उसके बाद लड़की अपने भाई के साथ थाने पर पहुंची और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया गया. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार के मुताबिक, क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद छेड़खानी की धारा जोड़ी गई. पीड़िता का बयान दर्ज करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी. 22 सितंबर को बयान दर्ज किया गया, जिसमें गैंगरेप की बात सामने आई. इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. देखें क्या बोले एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार.

A 19-year-old Dalit woman fromHathras died at Safdarjung hospital in Delhi on Tuesday morning. The woman was gang-raped on September 14. In this video, watch what Uttar Pradesh Additional Director General of Police (ADG), Law & Order, Prashant Kumar said about the incident.

Advertisement
Advertisement