scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras gangrape case: पीड़िता का भाई बोला- पुलिस पर भरोसा नहीं, सबको सस्पेंड करो

Hathras gangrape case: पीड़िता का भाई बोला- पुलिस पर भरोसा नहीं, सबको सस्पेंड करो

हाथरस की बेटी के साथ पहले हैवानियत हुई और अब उस बेटी के आखिरी सफर में पुलिस ने जो बर्ताव किया वो भी बड़ा सवालिया निशान छोड़ गया है. बीती रात दिल्ली से हाथरस ले जाए गए शव का अंतिम संस्कार खुद पुलिसवालों ने कर दिया. आजतकत ने बात की हाथरस की पीड़िता के भाई से. पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने परिवार के साथ बदतमीजी की. पीड़िता के भाई ने बताया कि जब उनके पिता ने एंबुलेंस रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने उनको लात मारी. पीड़िता के भाई का कहना है कि उनको पुलिस पर भरोसा नहीं, सबको सस्पेंड करना चाहिए. देखें वीडियो.

Hours after his sister was cremated without her family present, the 28-year-old brother of the Hathras gang rape victim said, “We did not even get to see her face once. We don’t even know if the person they cremated was my sister.” He added that Uttar Police misbehaved with my family. Watch the video.

Advertisement
Advertisement