scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: हाथरस मामले में साथ साथ चलेगी SIT और CBI की जांच

VIDEO: हाथरस मामले में साथ साथ चलेगी SIT और CBI की जांच

हाथरस मामले में यूपी पुलिस की एसआईटी भी अपनी जांच जारी रखे हुए है. एसआईटी के अफसर देर शाम पीडिता के घर पहुंचे. हालांकि वो पीड़िता के पिता का बयान दर्ज नहीं कर पाए. इससे पहले योगी सरकार के दो टॉप नौकरशाहों ने भी शनिवार को पीड़िता के परिवार को भरोसा दिया था कि एसआईटी जांच के आधार पर इंसाफ दिलाया जाएगा. लखनऊ से एक तरफ हाथरस गैंगरेप केस की सीबीआई जांच का ऐलान हुआ लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही एक बार फिर यूपी पुलिस की एसआईटी हाथरस में पीड़िता के घर पर हाजिर थी. देखिए ये रिपोर्ट.

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Saturday recommended a CBI probe into the death of a 19-year-old Dalit woman who was brutally assaulted and allegedly gangraped in Hathras. However, the CBI probe has been recommended, the SIT will complete its investigation irrespective of it and submit its report. Watch this video.

Advertisement
Advertisement