scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: पीड़िता के गांव में मीडिया को जाने की मिली इजाजत

हाथरस: पीड़िता के गांव में मीडिया को जाने की मिली इजाजत

हाथरस कांड को लेकर सियासत उफान पर है. लखनऊ से लेकर दिल्ली और देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है. तो वहीं हाथरस किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस है. मीडिया को बूलगढ़ी गांव के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था. लेकिन अब हाथरस में प्रशासन ने आखिरकार मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है. आजतक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गया है. देखिए ये वीडियो.

Media is allowed to enter the village of the victim of Hathras case. Since SIT probe in the village is complete, the restriction on media has been lifted. More than 5 media persons are now allowed to gather as Section 144 of CrPC is in place, Sadar SDM Prem Prakash said. Watch video.

Advertisement
Advertisement