scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: 35 सांसदों की फौज लेकर हाथरस जा रहे राहुल और प्रिंयका गांधी

VIDEO: 35 सांसदों की फौज लेकर हाथरस जा रहे राहुल और प्रिंयका गांधी

हाथरस कांड को लेकर सियासत उफान पर है. लखनऊ से लेकर दिल्ली और देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस जाने का ऐलान किया है. वहीं, इसे लेकर अब यूपी पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है. नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता डीएनडी पहुंचने लगे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ करीब 35 सांसदों का डेलीगेशन निकल रहा है. देखिए वीडियो.

Heavy police deployment has been made at the entrance of Boolgarhi village in Hathras ahead of the visit of Rahul Gandhi today. Congress leader Rahul Gandhi along with his party leaders will make another attempt to visit Hathras to meet the family of alleged gangrape victim. Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra will also be part of the delegation that will meet the family to hear their grievances and demand justice for them. Watch video.

Advertisement
Advertisement