scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: पुलिस के साथ परिवार का भी होगा नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट

हाथरस: पुलिस के साथ परिवार का भी होगा नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट

हाथरस कांड पर हर तरफ हंगामा मचने के बाद योगी सरकार एक्शन में आई है. जिले के एसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों समेत दोनों पक्षों का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. डीएसपी और थाने के इंस्पेक्टर निलंबित हो गए हैं. ये कार्रवाई एसआईटी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर की गई है. साथ ही थाने के पुलिसकर्मियों का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The nationwide uproar over the alleged mishandling of the Hathras gangrape and murder case by the Uttar Pradesh administration has put the Yogi Adityanath government in a spot. As the criticism over the hurried cremation of the 19-year-old victim and alleged pressure on the family poured in from all quarters, CM Yogi Aditynath suspended Hathras SP and DSP, along with 3 other officers for mishandling the case. This action has been taken on the basis of the preliminary report of the SIT investigation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement