scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: तृणमूल सांसद बोलीं- पुरुष पुलिसकमिर्यों ने की बदसलूकी

हाथरस: तृणमूल सांसद बोलीं- पुरुष पुलिसकमिर्यों ने की बदसलूकी

हाथरस को लेकर ना सियासत थम रही है और ना ही हंगामा. पीड़िता के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े टीएमसी सांसदों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है. पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी सांसदों को पुलिस ने गांव के बाहर रोक दिया है. सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी हैं. इस दौरान तृणमूल की महिला सांसद ने आरोप लगाए हैं कि उनसे पुरुष पुलिसकमिर्यों ने बदसलूकी की है. देखिए ये वीडियो.

A delegation of Trinamool MPs has been stopped by UP Police from entering Hathras. The delegation had travelled about 200 km from Delhi. The Trinamool MPs were on their way to the village in Hathras to express solidarity with the grieving family of the Hathras rape victim and convey their condolences. As the Trinamool Congress delegation was stopped by UP Police personnel and the TMC leaders then broke into an argument with the cops. During this time, the female MP of Trinamool has alleged that male police personnel have misbehaved with her.

Advertisement
Advertisement