हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे टीएमसी नेताओं के दल को पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर पहले रोक लिया. नेताओं के दल में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी हैं. पुलिस ने रोका तो टीएमसी नेताओं ने इसे गुंडा राज बताया. इस दौरान पुलिस से टीएमसी नेताओं की गहमागहमी हो गई. पीड़िता के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े टीएमसी सांसदों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है. इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन गिर पड़े हैं. पुलिस, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को गांव के अंदर जाने से रोक रही है. देखिए ये रिपोर्ट.