scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: CBI-SIT से संतुष्ट नहीं, पीड़ित परिवार मांग रहा न्यायिक जांच

हाथरस: CBI-SIT से संतुष्ट नहीं, पीड़ित परिवार मांग रहा न्यायिक जांच

हाथरस की लड़ाई सीबीआई तक आ गई. लेकिन इंसाफ की जंग थमी नहीं है. परिवार को ना तो सूबे सरकार की पुलिस पर भरोसा हो रहा है, ना ही सीबीआई जांच पर हो रहा है. परिवार न्यायिक जांच के पक्ष में है. कल योगी सरकार के आला अधिकारी जख्म पर मरहम लगाने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. पीड़ित के भाई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की थी. पीड़ित के परिवार ने मृतक के अस्थि विसर्जन से भी इनकार किया है. देखिए ये रिपोर्ट.

Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Saturday recommended a CBI probe into the death of a 19-year-old Dalit woman who was brutally assaulted and allegedly gangraped in Hathras. However, victim family wants is unhappy with this descision, the family wants judicial probe into the case. Watch this report.

Advertisement
Advertisement