scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस केस: कौन सच्चा कौन झूठा? देखें आरोपी ने चिट्ठी में क्या लिखा

हाथरस केस: कौन सच्चा कौन झूठा? देखें आरोपी ने चिट्ठी में क्या लिखा

हाथरस केस में आज एक और मोड़ आया है. आरोपियों ने हाथरस के एसपी को चिट्ठी लिखकर खुद को निर्दोष बताया है. आरोपियों का परिवार भी गलत तरीके से केस में फंसाने का आरोप लगा रहा है. हाथरस के एसपी को गैंग रेप और मर्डर केस के मुख्य आरोपी संदीप ने चिट्ठी भेजी है. सात अक्टूबर को भेजी गई चिट्ठी में संदीप के साथ बाकी तीनों आरोपियों के दस्तखत भी हैं. चिट्ठी में आरोपियों ने उस रोज का पूरा घटनाक्रम बयान किया है और पीड़िता की हत्या के लिए उसके परिवार पर उंगली उठाई है. देखिए ये वीडियो.

All the four accused in the alleged Hathras gangrape case have written to the Uttar Pradesh Police, claiming they are being framed by the victim’s family and demanded justice in the whole matter. The accuses have also written that were friends with the victim and would often talk over the phone. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement