scorecardresearch
 
Advertisement

'आंखों से खून निकल रहा था', देखें हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार का दर्द

'आंखों से खून निकल रहा था', देखें हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार का दर्द

निर्भया गैंगरेप के बाद भी देश में बेटियों से दरिंदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जगह और नाम भले बदल जाएं लेकिन बेटियों की हालत आज भी पहले जैसी ही है. 2012 में निर्भया के साथ गैंगरेप करने वाले दोषियों को तो फांसी की सजा मिल गई लेकिन आज भी ऐसे लोग समाज में हर तरफ घूम रहे हैं जो कभी निर्भया तो कभी हाथरस की बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं.ये घटना 14 सितंबर की है. हाथरस के एक गांव में आम दिनों की तरह उस दिन भी युवती जानवरों के लिए चारा लेने अपनी मां के साथ खेत गई थी. उस अंदाजा भी नहीं था कि वो दिन उसके जिंदगी का सबसे खौफनाक और जानलेवा दिन होने वाला है. हाथरस की पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें उनकी बेटी बेहोशी की हालत में मिली थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की आंख से खून तक आ रहा था. इस वीडियो में देखें जब कैमरे पर छलका पीड़िता के परिवार का दर्द.

The Hathras Gang Rape Case has left the nation in shock. A 19 year old girl was gang raped by four men while she went to the fields to help her family cut fodder for animals. The father of the victim tells that she was found uncouncious. Her eyes were bleeding. Watch the video.

Advertisement
Advertisement