उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को महंगा पड़ गया. शिकायत से चिढ़े शोहदों ने लड़की के पिता पर कई राउंड गोलियां चलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. असल में, पिता अमरीश ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत शोहदों के खिलाफ थाने में की थी. इससे बौखलाए दबंगों ने खेत में जाकर देर शाम उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. आजतक से खास बातचीत में मृतक अमरीश की बेटी का कहना है, 'मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी. इसी बात को लेकर मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.' लड़की ने गोली मारने वाले का नाम गौरव शर्मा बताया है. लड़की का कहना है कि उनके बीच एक पुराना केस चल रहा था, जिस वजह से इस घटना को अंजाम दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A man who was jailed briefly in 2018 in a sex assault case, out on bail ever since, allegedly shot dead the survivor's father on Monday in a village in Uttar Pradesh's Hathras district. In this video,watch victim daughter recalling the horror.