हाथरस मामले में बड़ा खुलासा हो रहा है. ईडी की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक जातीय दंगा फैलाने के लिए PFI को मॉरिसस से आये 50 करोड़, दंगे के लिए कुल फंडिंग 100 करोड़ की है. यूपी सरकार के सूत्रों से आजतक को ये जानकारी मिली है. आपको बता दें कि सोमवार शाम मथुरा के पास से पीएफआई के चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. देखें इस पर क्या है गांव वालों की राय.
Uttar Pradesh government sources have revealed that the ED's preliminary report claims that PFI got Rs 50 Crores transferred to their account for inciting caste-based violence. Watch what villagers said.