scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Gangrape पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तक तोड़ डाली! भाई ने सुनाई दरिंदगी की कहानी

Hathras Gangrape पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तक तोड़ डाली! भाई ने सुनाई दरिंदगी की कहानी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप के बाद उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. इस घटना के बाद विपक्ष से लेकर सेलिब्रिटी तक, सब गुस्से में हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

A 19-year-old Dalit woman from Uttar Pradesh who was battling for her life at a Delhi hospital after being allegedly gang-raped by four men has succumbed to her injuries. The woman died nearly two weeks after she was gang-raped in Hathras district of Uttar Pradesh on September 14. Watch what victim's brother said.

Advertisement
Advertisement