हाथरस केस में सीबीआई की जांच फुल एक्शन में है. सीबीआई ने दूसरे दिन भी पीडित परिवार से पूछताछ जारी रखी है. पीडिता के दोनों भाइयों और पिता से आज भी पूछताछ चल रही है. उधर सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने नया हलफनामा दायर किया है. जिसमें पीडिता के परिवार को सुरक्षा का पूरा ब्यौरा है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से ये भी कहा है कि सीबीआई जांच की सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग करे. देखें
The CBI team probing the Hathras case has re-summoned the victim's father and two brothers for questioning. Meanwhile, Uttar Pradesh govt has filed a fresh affidavit in Supreme Court.