वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की नई खंडपीठ ने इसकी सुनवाई की. ज्ञानवापी परिसर में जो कथित शिवलिंग मिला है उसके संरक्षण की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक संरक्षण जारी रहेगा. जिसपर हिंदू पक्ष के वकील का कहना है कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है.
The court battle is going on from the district court to the Allahabad High Court and the Supreme Court on the dispute of Gyanvapi. In today's hearing, SC has continued the protection of Shivling till the next order.