scorecardresearch
 
Advertisement

पति को मुंह से सांस देती महिला, कार की छत पर पिता का शव! यूपी की दिल दहलाने वाली तस्वीरें

पति को मुंह से सांस देती महिला, कार की छत पर पिता का शव! यूपी की दिल दहलाने वाली तस्वीरें

जब कोई अपना सांसों के लिए संघर्ष कर रहा हो, जब नजरों के सामने किसी के पति की सांसें उख़डने लग जाए तो खुद अपनी परवाह कहां रह जाती है. इस महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगा दिया. ये कहानी आगरा की है, रेणु सिंघल अपने पति रवि सिंघल को ऑटो से लेकर अस्पताल रवाना होती हैं लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलती. पति ऑक्सीजन के बिना तडपने लगे तो रेणु ने खुद अपनी सांसों से पति की सांसे बचाने की कोशिश की. ऐसी ही दिल दहलाने वाली एक और तस्वीर सामने आई. आगरा के जयपुर हाउस के मोहित के पिता की मौत हो गई तो मोहित ने शव को शमशान तक ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगाने की कोशिश की. कई बार कॉल किया लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तो कार की छत पर शव को बांध अकेले ही शमशान निकल पड़े. देखें वीडियो.

Renu Singhal, seeing her Covid-19 positive husband gasping for breath, tried to resuscitate him but couldn't save his life. Even as she performed mouth-to-mouth resuscitation on her husband, Ravi Singhal died on her lap inside an auto outside a hospital in Agra. In another heart wrenching incident from Agra, a man tied his father's body to his car's roof and drove to a crematorium in Agra's Mokshadham after failing to find an ambulance. After a few hours, he performed the last rites. Watch the two heart breaking visuals from Uttar Pradesh's Agra.

Advertisement
Advertisement