scorecardresearch
 
Advertisement

71 जिलों में राहत, 4 में कोरोना कर्फ्यू जारी, देखें उत्तर प्रदेश की अनलॉक रिपोर्ट

71 जिलों में राहत, 4 में कोरोना कर्फ्यू जारी, देखें उत्तर प्रदेश की अनलॉक रिपोर्ट

दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहर कल से अनलॉक की तरफ बड़ा कदम उठा रहे हैं. दूसरी लहर ने इन शहरों की कमर तोड़ दी थी. लेकिन जैसे जैसे दूसरी लहर का असर कम हो रहा है, वैसे वैसे फिर से देश खुद को पैरों पर खड़ा कर रहा है. देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाके में तो कोरोना की स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में आ गई है. यूपी में सिर्फ 4 जिलों को छोड़कर बाकी 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई है. सिर्फ लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, गोरखपुर पर अभी सावधानी है. वाराणसी, मुज़फ्फरनगर, नोएडा, गाज़ियाबाद में भी सोमवार से छूट मिल जाएगी.

As covid-19 cases show a declining trend across the country, Uttar Pradesh, Maharashtra, Delhi and other states are now easing the Covid-imposed lockdown restrictions. In UP, 71 districts will be unlocked from Monday but only Lucknow, Meerut, Saharanpur, and Gorakhpur will still be under lockdown. Watch this report.

Advertisement
Advertisement