सर्वे के बाद ज्ञानवापी की लड़ाई पर दो-दो अदालत में सुनवाई है लेकिन कोर्ट के बाहर शिवलिंग के दावे पर संग्राम छिड़ा है. ज्ञानवापी मस्जिद के जिस जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है, वहां का पुराना वीडियो भी वायरल है. कई इतिहासकार मानते है कि काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण गुप्तकाल के दौरान हुआ. मोहम्मद गौरी के आदेश पर मंदिर के कुछ हिस्से तोड़े गए. आखिरी दफा औरंगजेब ने मंदिर तोड़ दी और ज्ञानवापी मस्जिद उसकी जगह बनाई गई. हिंदू पक्ष के वकील ने आजतक से बात की और कहा 'भगवान प्रकट हो गए हैं'. सर्वे की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि एक हफ्ता का समय लग सकता है.
Many historians believe that the Kashi Vishwanath temple was built during the Gupta period. But after that, it was demolished and rebuilt several times. In the survey of the area, a Shivling is being claimed to be found. The lawyer of the Hindu side spoke to Aaj Tak and said 'God has appeared'.