scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर अन्नू अनवर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर अन्नू अनवर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की सरेराह हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि 3 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके पीछे आपसी रंजिश और प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद माना जा रहा है. मृतक अन्नू अनवर पर लखनऊ के अलग अलग थानों में 17 केस दर्ज थे. पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अन्नू अनवर की हत्या के पीछे शारिक नाम के अपराधी का हाथ है जिसने गोली मारी. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. देखें वीडियो.

In Lucknow, the capital of Uttar Pradesh, a history-sheeter Annu Anwar was publicly shot and killed by some assailant at Sahadatganj police station. The history-sheeter was immediately taken to the Trauma Center in Lucknow where he died. 17 cases were registered against him in different police stations of Lucknow. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement