होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा लेकिन धर्म की नगरी काशी में इसकी शुरूआत रंगभरी एकादशी से ही हो जाती है. काशीवासी अपने ईष्ट भोले बाबा के साथ महाश्मसान पर चिता भस्म के साथ खेलकर होली के पहले इस पर्व की शुरूआत कर देते हैं. इसके बाद ही काशी में होली की शुरुआत हो जाती है. श्मशान में होली से ही बनारस में होली के त्योहार की शुरुआत मानी जाती है, लेकिन इस बार की होली पर कोरोना का साया पड़ गया है. प्रशासन ने होली की गाइडलाइन बना दी है, लेकिन श्मसान की होली में ना तो ये गाइडलाइन दिखाई दे रही है और ना ही कोरोना का डर. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.