scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Mission 2022: UP दौरे पर Amit Shah, बोले- 2017 में किए गए सारे वादे योगी सरकार ने पूरे किए

BJP Mission 2022: UP दौरे पर Amit Shah, बोले- 2017 में किए गए सारे वादे योगी सरकार ने पूरे किए

अगले साल देश के सबसे आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानि रविवार को यूपी के दौरे पर हैं. इस दौरान शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया. शाह ने अपने संबोधन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. शाह ने बताया कि 44 में 22 योजनाओं में योगी सरकार आगे हैं. राज्य में योगी सरकार अच्छा काम कर रही है. योगी ने राज्य में कानून के राज को कायम किया है. तो 2017 में किए गए सारे वादों को पूरा किया गया है. शाह ने दावा किया है कि यूपी में प्रचंड जीत के साथ फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. देखें वीडियो.

BJP's mega-development push in U.P. Home Minister Amit Shah lays the foundation stone of Uttar Pradesh Institute of Forensic Sciences in Lucknow. He also planted a sapling to mark the occasion. Shah shared staged with CM Yogi Adityanath and praises his government work done in the last five years. Shah's visit comes at a time when the saffron party has maximized its preparation for the big UP Mahayuddh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement