बीजेपी नेता और पूर्व सीएम और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह अंतिम सफर पर चल पड़े हैं.अब से थोड़ी देर पहले अलीगढ़ के अतरौली में अमित शाह ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धा सुमन पेश किए. अमित शाह ने कहा कल्याण सिंह का जाना बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है. कुछ देर बाद कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि कल्याण सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक है. आज यूपी में अवकाश है. बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रम कल तक के लिए रद्द कर दिए हैं.
The last rites of former Uttar Pradesh chief minister Kalyan Singh is being perform on Monday. Home Minister Amit Shah paid his last respects to former UP CM Kalyan Singh, in Atrauli of Aligarh. Watch the video for more information.