scorecardresearch
 
Advertisement

सेलिब्रिटी जैसी लग्जरी लाइफ जीने वाले Anand Giri कैसे बने Narendra Giri के नजदीकी? देखें पूरी कहानी

सेलिब्रिटी जैसी लग्जरी लाइफ जीने वाले Anand Giri कैसे बने Narendra Giri के नजदीकी? देखें पूरी कहानी

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत ने जिस एक व्यक्ति पर सबकी नजरें टिका दी हैं, उसका नाम आनंद गिरि है. नरेंद्र गिरि का शिष्य रहा आनंद गिरि गिरफ्तार हो चुका है. उसके खिलाफ IPC की धारा 306 यानी खुदकुशी के लिए उकसाने का FIR दर्ज है. लेकिन सवाल है कि ये आनंद गिरि है कौन? आनंद गिरि का असली नाम अशोक चोटिया है और उसका संबंध राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है. 1995 में अशोक, जब छठी कक्षा में था, और उसकी उम्र 13 वर्ष की थी, तब घर से भागकर हरिद्वार आ पहुंचा था और यहीं पर नरेंद्र गिरि से उसकी मुलाकात हुई थी. देखें आनंद गिरि कैसे नरेंद्र गिरि का नजदीकी बना.

Mahant Narendra Giri, the Akhil Bharatiya Akhada Parishad president, died by suicide on Monday evening. In his suicide note, he claimed that he was being blackmailed by one of his disciples, Anand Giri. Anand Giri is the prime accused in the Mahant Narendra Giri death case. Know all about Anand Giri.

Advertisement
Advertisement