संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के तालिबान के समर्थन में दिए गए विवादित बयान के बाद अब उत्तर प्रदेश में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. बीजेपी ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. दरअसल, बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी. उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया. देखिए इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता राजेश यादव क्या बोले.