लखीमपुर खीरी कांड को लेकर प्रदेश से लेकर देश तक सियासी घमासान मचा हुआ है. लेकिन लखीमपुर कांड के पीड़ितों को इंसाफ मिला या नहीं ये समझना भी बहुत अहम है. पुलिस की तफ्तीश में ये साफ हो चुका है, कि लखीमपुर कांड कोई हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी जिसे अंजाम दिया गया. आजतक से लखीमपुर कांड के पीड़ितों के परिवार ने बात की, पीड़ितों ने कहा कि उन्हें न्याय तभी मिलेगी जब केंद्रीय राज्य गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा होगा. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया कि ये एक सोची समझी साजिश थी, तब भी हमारी सरकार चुप क्यों बैठी है? इस चुप का जवाब हमें अभी तक नहीं मिला है. देखें वीडियो.
Regarding the Lakhimpur Kheri incident there is a political chaos from the state to the country. However it has become clear in the police investigation that the Lakhimpur incident was not an accident but a well-planned conspiracy which was executed. The families of the victims of the Lakhimpur incident spoke to Aaj Tak, and said they will get justice only when the Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni resigns. Watch.