एक बॉलीवुड मुंबई में है जिसे हर कोई जानता है लेकिन अब एक दूसरे बॉलीवुड की पहचान के लिए भी आप तैयार हो जाएं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ही एक नए बॉलीवुड का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. मुंबई में सीएम योगी अपने सपने को साकार करने के लिए फुल एक्शन में हैं. पहले अक्षय कुमार से मुलाकात की और अब कई निर्माता निर्देशकों से भी मिले. इस पर रविकिशन ने आजतक से खास बात की. देखें
Under Yogi Adityanath's regime, the UP state government had earlier announced that it would be developing the said site as the “biggest” film city in the country. In this video Ravi Kishan talks about this. Know how will UP film city make an impact on Hindi belt.