scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi को दूसरा मौका कैसे मिला? मनोज तिवारी ने विक्रांत गुप्ता को क्रिकेट की भाषा में समझाया

Yogi को दूसरा मौका कैसे मिला? मनोज तिवारी ने विक्रांत गुप्ता को क्रिकेट की भाषा में समझाया

लखनऊ में शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के सीएम समेत करीब दो सौ वीआईपी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं दिल्ली बीजेपी के नेता मनोज तिवारी पहुंचे और आजतक की टीम के साथ बैठकर कार्यक्रम का, इंतजामों का और यूपी की सियासत का निरिक्षण किया. यूपी में योगी को दूसरा मौका क्यों मिला? मनोज तिवारी से इस सवाल का जवाब सुनें, क्रिकेट की भाषा में.

The swearing-in ceremony of the Yogi Adityanath government will start at 4 pm today in Lucknow's Ikana stadium. BJP leader Manoj Tiwari came to take part in this function. In a special program of AajTak, he explained why did Yogi get a second chance in UP, in the language of cricket. Watch this video.

Advertisement
Advertisement