scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश: सबसे पहले कोरोना वैक्सीन पाने वाले हुकुम सिंह नेगी ने क्या कहा, देखें

उत्तर प्रदेश: सबसे पहले कोरोना वैक्सीन पाने वाले हुकुम सिंह नेगी ने क्या कहा, देखें

आखिर वो शुभ घड़ी आ गई जिस संजीवनी का देश पल-पल इंतजार कर रहा था. आज उसका शुभारंभ हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी महावैक्सीन की महामुहिम की शुरुआत करेंगे. आज शनिवार भारत के लिए V-Day है. V-Day यानी वैक्सीन डे. पहले दिन देश भर के तीन हजार 6 सेंटरों पर 3 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा. टीकाकरण का डैटा कोविन एप से लिंक है. देखें उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले शख्स ने क्या बोला.

The world's biggest inoculation programme against the novel coronavirus infection begins on Saturday as India starts vaccinating its high-risk healthcare workers. The vaccination drive has been planned in a phased manner, identifying priority groups. Watch who will get Covid 19 vaccine first in Uttar Pradesh?

Advertisement
Advertisement