scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow: अधर में लटकी 'समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना', 6 साल से फ्लैट के लिए भटक रहे हैं आवंटी

Lucknow: अधर में लटकी 'समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना', 6 साल से फ्लैट के लिए भटक रहे हैं आवंटी

लखनऊ में समाजवादी लोहिया एन्क्लेव सोसायटी के सैकड़ों फ्लैट मालिक यूपी सरकार की लापरवाही के कारण अपने फ्लैट के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आरोप है कि फ्लैट सोसायटी का नाम 'समाजवादी' लोहिया एन्क्लेव है, इसलिए 2017 में सरकार बनाने के बाद यूपी सरकार ने इसकी उपेक्षा की है. 6 साल बीत जाने के बाद भी यह बिल्डिंग निर्माणाधीन है. फ्लैट आवंटी रोजाना चक्कर लगाते हैं. देखें आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement