लखनऊ में समाजवादी लोहिया एन्क्लेव सोसायटी के सैकड़ों फ्लैट मालिक यूपी सरकार की लापरवाही के कारण अपने फ्लैट के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आरोप है कि फ्लैट सोसायटी का नाम 'समाजवादी' लोहिया एन्क्लेव है, इसलिए 2017 में सरकार बनाने के बाद यूपी सरकार ने इसकी उपेक्षा की है. 6 साल बीत जाने के बाद भी यह बिल्डिंग निर्माणाधीन है. फ्लैट आवंटी रोजाना चक्कर लगाते हैं. देखें आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.