scorecardresearch
 
Advertisement

एक्शन में योगी सरकार, बाहुबली अतीक अहमद के रिश्तेदार का अवैध मकान गिराय गया

एक्शन में योगी सरकार, बाहुबली अतीक अहमद के रिश्तेदार का अवैध मकान गिराय गया

प्रयागराज में बाहुबली नेता अतीक अहमद के रिश्तेदार के अवैध मकान को गिरा दिया गया. इस अवैध निर्माण को तोड़ने का काम दिन से ही चल रहा था. रात होते- होते मकान भरभरा कर गिर पड़ा. प्रशासन के मुताबिक इस मकान के लिए नक्शा पास नहीं हुआ था. ये मकान अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार इमरान जई का था. इमरान जई ही अतीक अहमद के सभी अवैध धंधे और जमीन के कारोबार को संभालता है. इमरान जई पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. देवरिया जेल में प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर ले जाने के मामले में अतीक अहमद के साथ इमरान भी आरोपी है, जिसमें वह काफी समय से फरार चल रहा है. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में प्रशासन और पुलिस बल मौजूद रहा. देखें वीडियो.

In Prayagraj, an illegal house of a relative of Bahubali leader Ateeq Ahmed was demolished by the authorities. According to the administration, the map for this house was not approved. The house belonged to Imran Jayi, a close relative of Ateeq Ahmed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement