scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav के करीबियों के घर आयकर विभाग के छापे, SP प्रमुख ने बताई ये वजह

Akhilesh Yadav के करीबियों के घर आयकर विभाग के छापे, SP प्रमुख ने बताई ये वजह

यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर आयकर विभाग के ताबड़तोड छापे चल रहे हैं. मऊ में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात. राजीव राय को उनके घर में ही नजरबन्द किया गया है. छापेमारी के लिए आयकर विभाग के अधिकारी 12 गाड़ियों में राजीव राय के घर पहुंचे. राय के घर पर 2 घंटे से ज्यादा छापेमारी चली है. पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में घर के बाहर मौजूद हैं. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव के यहां भी छापे पड़े हैं. देखें पूरी खबर.

The Income Tax department is conducting raids at the houses of Samajwadi Party leaders in UP. IT department officers have raided the house of the party's national secretary Rajiv Rai in Mau. A large number of forces are deployed outside his house. Rajiv Rai has been placed under house arrest. For the raid, the Income Tax Department officials reached his house in 12 vehicles. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement