scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day: त‍िरंगे वाली पतंग और इसके बेचने का इत‍िहास कैसे है खास, जान‍िए

Independence Day: त‍िरंगे वाली पतंग और इसके बेचने का इत‍िहास कैसे है खास, जान‍िए

Tiranga Kite History: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं, लेकिन 15 अगस्त 1947 से पहले एक वक्त ऐसा भी था जब तिरंगा लहराना जुर्म हुआ करता था और उस वक्त जो आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, उनके लिए पतंग एक ऐसा हथियार था जब वो लोगों को एकजुट करते थे. कैसे पतंग आजादी की लड़ाई का हथियार बना? इसे जानने के लिए आजतक की टीम लखनऊ की हाजी सुबराती पतंग की दुकान पर पहुंचे और त‍िरंगे वाली पतंग और इसके बेचने का इत‍िहास के बारे में जाना. देखें आजतक संवाददाता संतोष कुमार की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement