देश में कोरोना के नए मामलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 14 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमेरिका में 8 जनवरी 2021 को 3.07 लाख मामले सामने आए थे. वहीं पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ रहे है.
India marked a grim milestone in the COVID-19 pandemic on Thursday, reporting 314,835 new daily cases, the highest one-day tally anywhere, as its second wave and similar surges elsewhere raised new fears about the ability of health services to cope. Watch the video for more information.