scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh: देश की सबसे बुजुर्ग महिला को लगा टीका, स्वागत के दौरान टूटे Corona नियम

Uttar Pradesh: देश की सबसे बुजुर्ग महिला को लगा टीका, स्वागत के दौरान टूटे Corona नियम

यूपी के जालौन में 109 साल की महिला राम दुल्हैया को कोरोना टीके की पहली डोज दी गई. टीका लगवाने वाली वो देश की सबसे बुजुर्ग महिला हैं. जब उन्हें टीकाकरण केंद्र लाया गया तो अति उत्साह कहिए या क्रेडिट लूटने की होड़, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूट गए. स्थानीय BJP विधायक, जिले के आला अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मियों ने राम दुल्हैया का स्वागत फूल माला से किया. वहां खड़े कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे. बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए सबका प्रयास जरूरी है, लेकिन दो गज की दूरी के नियम को भूलना बड़ी भूल साबित हो सकती है. देखें वीडियो.

Ram Dulaiyya, a 109-year-old woman from Jalaun in Uttar Pradesh, has become the country’s oldest woman to take Covid-19 vaccination jab. Ram Dulaiyya was given a red-carpet welcome by the senior district officials, BJP MLA and villagers when she reached the Community Health Centre to get the first dose of Covid-19 vaccination. During this grand welcome, all covid guidelines were flouted. Watch the video.

Advertisement
Advertisement