उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता परेशान हैं. दुकान दुकान टहल रहे हैं. खोज रहे हैं कि मिल जाए वो दुकान जो दे दे 600 रुपए में दो जोड़ी स्कूल यूनीफॉर्म, 125 रुपए में एक जोडी जूता और दो जोड़ी मोजा क्योंकि सरकार ने इतने ही रुपए का बजट बनाया है. यूनीफॉर्म खरीदने का बजट बढ़ाते हैं तो स्वेटर सरक जाता है. स्वेटर का पैसा बढ़ाते हैं तो मोजा मिलना मुश्किल हो जाता है. दावा है कि इस तरह सरकार का पारदर्शिता लाने वाली एक अच्छी कोशिश पर महंगाई भारी पड़ रही है. इस बार से उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ 80 लाख छात्रों के माता-पिता के खाते में सीधे पैसा देने का फैसला किया. देखें ये रिपोर्ट.
Parents of class 1 to 8 students of government schools in Uttar Pradesh are trying hard to find a shop that can give two pairs of school uniforms for Rs.600, one pair of shoes, and two pairs of stockings for Rs.125 because the government has made a budget of only Rs 1100. The UP government has decided to give money directly to the account of parents directly but the budget is not enough. Watch this report.