scorecardresearch
 
Advertisement

Greater Noida आने-जाने वालों पर रखी जा सकेगी नजर, येे है पूरी प्लान‍िंंग

Greater Noida आने-जाने वालों पर रखी जा सकेगी नजर, येे है पूरी प्लान‍िंंग

Greater Noida आने वालों पर रखी जा सकेगी नजर, बनेगा Integrated Command And Control Centre. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO Narendra Bhooshan के निर्देश पर प्राधिकरण दफ्तर तेजी से E-Office की तरफ बढ़ रहा है. Enterprise Resource Planning (ERP) के जरिए प्राधिकरण को PaperLess बनाया जा रहा है. सभी सेवाएं online की जा रही हैं. Street Light हो या फिर सड़कों का Patch Repair Work, Sewer Line हो या फिर water supply, सभी सेवाओं की GIS (Geographical Information System) mapping की जा रही है. यह कंट्रोल रूम प्राधिकरण के दफ्तर में ही बनेगा. इसका एस्टीमेट बन चुका है. करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है. इसके बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से जुड़ी तमाम सेवाएं इस कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट (एकीकृत) हो जाएंगी. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement