scorecardresearch
 
Advertisement

International Yoga Day, CM Yogi Address: 'पीएम मोदी ने योग को दुनिया तक पहुंचाया', अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले सीएम योगी

International Yoga Day, CM Yogi Address: 'पीएम मोदी ने योग को दुनिया तक पहुंचाया', अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले सीएम योगी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगा कर रहे हैं. हरिद्वार स्थित पंताजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया. उधर, पीएम मोदी मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी लखनऊ में आयोजित 'योगाभ्यास कार्यक्रम' में पहुंचे. वह बोले कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है. वह आगे बोले कि योग से प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है और हम अनुशासित रहते हैं. देखें ये वीडियो.

On the occasion of International Yoga Day, CM Yogi Adityanath reached the 'Yoga Practice Program' organized in Lucknow. In his address, he said that we are all grateful to Prime Minister Modi who has extended the gift of India's sage tradition of yoga in India but across the world. He further said that yoga increases immunity and we remain disciplined. Watch this video.

Advertisement
Advertisement