UP की योगी सरकार ने अब Jhansi Railway Station (झांसी रेलवे स्टेशन) का नाम बदला दिया है. इसे वीरांना Rani Laxmi Bai Station के नाम से जाना जाएगा. ये पहली बार नहीं है जब UP में किसी Station का Name Change किया गया हो. इससे पहले भी कई स्टेशनों के नामों को बदला जा चुका है. इनमें मुगलसराय का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (Mughal Sarai Change into Pandit Din Dayal Upadhyaya) करना. फैजाबाद का अयोध्या छावनी करना (Faizabad change into Ayodhya Junction). इलाहाबाद का प्रयागराज नाम बदला (Illahbad change into Prayagraj) जाना शामिल है. कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति (Habibganj Change into Rani Kamlapati Station) कर दिया गया था.