समाजवादी परफ्यूम के बारे में कहा गया कि 22 प्राकृतिक खुशबुओं से बना है, इसका मतलब यही बताया गया कि 2022 के चुनावों के लिए 22 तरह की खुशबू को इस शीशी में उतारा गया है लेकिन समाजवादी परम्यूम की इस शीशी पर कानपुर के खजाने से कनेक्शन के आरोप लग रहे हैं. कानपुर में कारोबारी पीयूष जैन के घर के भीतर से अथाह नोट मिले हैं. पीयूष जैन कानपुर का नामी परफ्यूम व्यापारी है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि वो समाजवादी पार्टी के काफी करीबी हैं, समाजवादी पार्टी पर आरोप ये भी लग रहा है कि पीयूष जैन ही वो शख्स हैं, जिन्होंने समाजवादी परफ्यूम को लॉन्च किया था. अब कानपुर में पीयूष जैन के घर पड़ी रेड में मिले 150 करोड़ से ज़्यादा के कैश पर पॉलिटिकल युद्ध भी छिड़ गया है.
Akhilesh Yadav launched Samajwadi Perfume and claimed that it is made of 22 natural fragrances. Now BJP is accusing that the Samajwadi Attar has some connection with the Kanpur raid case. IT raided the house of Piyush Jain in Kanpur. Piyush Jain is a renowned perfume trader from Kanpur. BJP is alleging that he is very close to the Samajwadi Party and he is the one who launched the Samajwadi perfume.