scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Kannauj Home: 'क‍िले' से कम नहीं Kanpur के इत्र कारोबारी का पुश्तैनी घर, जहां IT ने की रेड

Piyush Jain Kannauj Home: 'क‍िले' से कम नहीं Kanpur के इत्र कारोबारी का पुश्तैनी घर, जहां IT ने की रेड

कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ले की गलियों में बना कानपुर के इत्र के कारोबारी का घर कई घरों को मिलाकर तैयार किया गया है. इस घर में 8 दरवाजे और 16 खिड़कियां हैं. यानी घर के किसी भी छोर से आवाजाही की जा सकती है. हर दरवाजा मजबूत लोहे का है जिसमें अंदर झांकने जैसा कोई इंतजाम नहीं हैं. आम सा दिखता ये घर एक तरह से किले में तब्दील है. इस बीच इसी पुस्तैनी घर पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारियों की टेंशन ये है कि ना घर के दरवाजों के ताले की चाबियां मिल रही हैं और ना ही तिजोरियों की जो शक को और गहरा कर रही है. देखें वीडियो .

The house of the perfume trader of Kanpur, built in the streets of Chhipatti locality of Kannauj, has been constructed by merging several houses. This house has 8 doors and 16 windows. IT Officers has reached Kannauj for further investigation and deployed forces near the house. Watch.

Advertisement
Advertisement