scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Case: 'तुमने ऐक्शन नहीं लिया तो मुसलमान रिएक्शन देगा', जब मुस्लिम धर्मगुरु ने दी धमकी

Kanpur Case: 'तुमने ऐक्शन नहीं लिया तो मुसलमान रिएक्शन देगा', जब मुस्लिम धर्मगुरु ने दी धमकी

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर अब राजस्थान के एक मौलाना ने भड़काऊ बयान दिया है. बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने कहा है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम समाज खुद उनसे निपटेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये कोई गुजारिस नही बल्कि खुली चेतावनी है. नूपुर शर्मा के बयान पर देश में सियासत गरमाई हुई है. अरब देशों के मंत्रालयों ने भारत के राजदूत को तलब कर उनसे नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर माफी मांगी है. देखें ये वीडियो.

Many controversies are going on statement of Nupur Sharma. Muslim leader Maulana Nadeem is asking to take action against her and warns police that if they will not take any action so reaction will come from Muslim sides. After the statement of Nupur Sharma, Arab countries are also asking for apology from India's side.

Advertisement
Advertisement