scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Clash: 'जो गुनहगार हैं हम उनके साथ नहीं हैं', आजतक से बोले कानपुर शहर के काजी

Kanpur Clash: 'जो गुनहगार हैं हम उनके साथ नहीं हैं', आजतक से बोले कानपुर शहर के काजी

शुक्रवार को कानपुर में परेड चौक पर बेगमगंज यतीमखाने इलाके में एक समुदाय विशेष के लोगों की पुलिस से झड़प हो गई थी. पुलिस ने सख्ती बरती है और शहर में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस ने 3 FIR दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हयात जफ़र हाशमी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस कादी ने आजतक से इस हिंसा को लेकर बातचीत की है. देखें ये वीडियो.

Kanpur Violence: The police have taken strict action and are continuously conducting flag marches in the city over Friday violence. Police have arrested several suspects by registering 3 FIRs. It is being told that Hayat Zafar Hashmi is the main conspirator of the violence and he has been taken into custody. Qazi Maulana Abdul Quddus Qadi of Kanpur city spoke to Aaj Tak about this violence. Watch this video.

Advertisement
Advertisement